Chhatarpur Mandir | छतरपुर मंदिर के बारे में | All About Chhatarpur Temple Timing, Location etc.

In this article we will discusss about chhatarpur mandir open timing today, chhatarpur mandir contact number, chhatarpur mandir location address, chhatarpur mandir distance, bus route, direction, छतरपुर मंदिर दिल्ली, छतरपुर मंदिर की फोटो, छतरपुर मंदिर जाने का रास्ता


Chhatarpur Mandir ( छतरपुर मंदिर ) :- आज हम आपको दिल्ली के छतरपुर मंदिर के बारे में बताएँगे जो अपने भव्यता और विस्तार के कारण प्रसिद्ध है। यह मंदिर माँ देवी आद्या कात्यायनी को समर्पित है जो माँ दुर्गा का एक रूप है। तो आइये जानते है छतरपुर मंदिर के बारे में - ( Today we will tell you about the Chhatarpur temple of Delhi which is famous for its grandeur and expansion. This temple is dedicated to Mother Goddess Aadya Katyayani who is a form of Maa Durga. So let's know about Chhatarpur temple )

Chhatarpur Mandir | छतरपुर मंदिर के बारे में | All About Chhatarpur Temple Timing, Location etc.

छतरपुर मंदिर के बारे में ( About Chhatarpur Mandir) -

छतरपुर मंदिर दिल्ली ( भारत का एक केंद्रशासित प्रदेश और भारत की राजधानी है ) के छतरपुर क्षेत्र में स्थित एक हिन्दू मंदिर है, जो देवी कात्यायनी को समर्पित है। इस मंदिर का वास्तविक नाम "श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर" है। इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं तथा माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त करते है। यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा मन्दिर परिसर है। इस मन्दिर की स्थापना वर्ष १९७४ ( 1974 ) में कर्नाटक के संत बाबा नागपाल जी द्वारा की गई थी। आज जो आप यहाँ यह भव्य मंदिर देख रहे है, एक समय यहाँ एक कुटिया हुआ करती थी। लेकिन आज इस मंदिर का पूरा परिसर 70 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह मंदिर नई दिल्ली के दक्षिण-पश्चिमी के बाहरी इलाके में और कुतुब मीनार से सिर्फ 4 किमी (2.5 मील) दूर स्थित है। 

Join Whatsapp Group

Chhatarpur Temple is a Hindu temple located in the Chhatarpur region of Delhi (a union territory of India and the capital of India), dedicated to Goddess Katyayani. The actual name of this temple is "Shri Adya Katyayani Shaktipeeth Temple". People come here from far and wide to see this and get the good fortune of seeing the mother. It is the second largest temple complex in India. This temple was established in the year 1974 by Saint Baba Nagpal Ji of Karnataka. The grand temple that you are seeing today, once upon a time there used to be a hut here. But today the entire complex of this temple is spread over an area of ​​70 acres. Chhatarpur Mandir Location - The temple is located on the outskirts of New Delhi south-west and just 4 km (2.5 mi) from Qutub Minar. 





छतरपुर मंदिर अपनी निर्माण कला के लिए भी प्रसिद्ध है। यह दक्षिण भारतीय शैली में बना हुआ है। यह मंदिर सफेद संगमरमर से बना हुआ है, जिस पर शिल्प कला और नक्काशी का बेहतरीन कार्य देखा जा सकता है। संगमरमर से बनी जाली देखने में बहुत ही सुन्दर प्रतीत होती है। यहाँ की सजावट भी आकर्षित करने वाली है। इसके परिसर में खूबसूरत लॉन और बगीचे भी है। यहाँ एक बहुत बड़ा दरवाजा भी है जिस पर एक बड़ा सा ताला लगा हुआ है जो आकर्षण का एक केंद्र है। यहाँ दुर्गा पूजा और नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे देशभर से भक्त लोग एकत्रित होते हैं। यहां एक पेड़ ऐसा भी है जिस पर श्रद्धालु धागे और रंग-बिरंगी चूडि़यां बांधते हैं। लोगों का ऐसा मानना है कि ऐसा करने से भक्तो की मनोकामना पूर्ण होती है।

Chhatarpur temple is also famous for its construction art. It is made in South Indian style. This temple is made of white marble, on which the finest work of craftsmanship and carving can be seen. The lattice made of marble looks very beautiful to see. The decoration here is also attractive. It also has beautiful lawns and gardens in its premises. There is also a huge door with a big lock on it which is a center of attraction. Devotees from all over the country gather here on the auspicious occasion of Durga Puja and Navratri. There is also a tree here on which devotees tie threads and colorful bangles. People believe that by doing this the wishes of the devotees are fulfilled.


मुख्य रूप से यह मंदिर देवी आद्या कात्यायनी ( जो मां दुर्गा का छठा स्वरूप ) को समर्पित है। इस मंदिर परिसर में देवी कात्यायनी के मंदिर के अतिरिक्त भगवान शिव, विष्णु, देवी लक्ष्मी, हनुमान जी, भगवान राम, भगवान गणेश आदि देवी देवताओं के लगभग बीस छोटे-बड़े मंदिर मौजूद हैं। इस परिसर में धर्मशाला, स्कूल व छोटा अस्पताल भी मौजूद है और यहाँ आई.आई.टी. का संचालन भी किया जाता है। 

Mainly this temple is dedicated to Goddess Aadya Katyayani (the sixth form of Maa Durga). Apart from the temple of Goddess Katyayani in this temple complex, there are about twenty small and big temples of deities like Lord Shiva, Vishnu, Goddess Lakshmi, Hanuman ji, Lord Rama, Lord Ganesha etc. Dharamshala, school and small hospital are also present in this campus and here IIT. is also operated.



छतरपुर मंदिर का महत्व ( Importance of Chhatarpur Mandir )- 

छतरपुर का मंदिर दुर्गा माँ के छठे स्वरुप देवी आद्या कात्यायनी को समर्पित है। आद्या कात्यायनी से जुडी एक कथा प्रचलित है। इस कथा के अनुसार महर्षि कात्यायन ने माँ भगवती की कठोर तपस्या की थी जिसके फलस्वरूप माँ भगवती ने महर्षि कात्यायन के घर पुत्री रूप में जन्म लिया और वे मां कात्यायनी कहलाई। कथा अनुसार वे घर में आश्विन कृष्ण चतुर्दशी को उत्पन्न हुई और सप्तमी, अष्टमी तथा नवमी, इन तीन दिनों तक देवी ने कात्यायन ऋषि की पूजा स्वीकार की। और फिर दशमी को महिषासुर का वध करके इस पृथ्वी को आतंक से मुक्त किया। इस मंदिर में आकर लोग पुरे भक्ति भाव से माँ की पूजा करते है। वैसे तो छतरपुर मंदिर ( Chhatarpur Mandir ) में सालभर लोगों का जमावड़ा लगा ही रहता है लेकिन नवरात्रि के अवसर पर इस मंदिर में लाखों की संख्या में लोग दूर-दूर से आते हैं। कई भक्त नंगे पांव पैदल ही माता के दर्शनों के लिए छतरपुर मंदिर में आते हैं।

The temple of Chhatarpur is dedicated to Goddess Adya Katyayani, the sixth form of Durga Maa. There is a legend related to Aadya Katyayani. According to this story, Maharishi Katyayan had done severe penance for Mother Bhagwati, as a result of which Mother Bhagwati was born as a daughter in the house of Maharishi Katyayan and she was called Mother Katyayani. According to the story, she was born in the house on Ashwin Krishna Chaturdashi and for these three days on Saptami, Ashtami and Navami, the Goddess accepted the worship of Katyayan Rishi. And then on Dashami by killing Mahishasura, he freed this earth from terror. Coming to this temple, people worship the mother with full devotion. Although there is a gathering of people in Chhatarpur temple throughout the year, but on the occasion of Navratri, lakhs of people come from far and wide to this temple. Many devotees walk barefoot to the Chhatarpur temple to have darshan of the mother.


छतरपुर मंदिर कैसे पहुँचे? ( How to reach Chhatarpur Mandir ? )

छतरपुर मंदिर जाने का रास्ता :- भव्य और सुन्दर बगीचों से घिरा यह दर्शनीय स्थल क़ुतुब मीनार से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है। बस के अतिरिक्त मेट्रो रेल से भी वहां पहुंच सकते हैं। यह महरौली गुडगांव रोड़ पर स्थित है। पता - छतरपुर, छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास, नई दिल्ली, दिल्ली 110074 

  • छतरपुर मंदिर का समय: सुबह 6.00 से रात्रि 10.00 बजे (सुबह और शाम की आरती के दौरान यात्रा करने के लिए सर्वोत्तम)

Way to Chhatarpur Temple :- Surrounded by magnificent and beautiful gardens, this scenic spot is at a distance of about 4 kilometers from Qutub Minar. Apart from bus, one can also reach there by metro rail. It is located on Mehrauli Gurgaon Road. Address - Chhatarpur, Near Chhatarpur Metro Station, New Delhi, Delhi 110074

  • Chhatarpur Temple Timings: 6.00 AM to 10.00 PM (Best to visit during Morning and Evening Aarti)

Join Whatsapp Group

संत बाबा नागपाल जी के बारे में ( About Sant Baba Nagpal Ji )

छतरपुर मंदिर का निर्माण कर्नाटक के संत बाबा नागपाल जी द्वारा 1974 में किया गया था। संत बाबा नागपाल जी की मृत्यु 1998 में हो गई। उनकी समाधि मंदिर परिसर के अंदर शिव गौरी नागेश्वर मंदिर के परिसर में स्थित है। बाबा ने जिस घर में अपने पिछले कुछ दिन बिताए थे, उसे एक संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया और वहां वे सभी चीजें रखी गई जो उनके द्वारा अपने पुरे जीवनकाल में इस्तेमाल की गई थीं।


श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर के दर्शन ( Chattarpur Temple Video ) 




Q&A :-

प्रश्न :- छतरपुर में कौनसा मंदिर प्रसिद्ध है? ( Which temple is famous in Chhatarpur? )

उत्तर :- देवी आद्या कात्यायनी ( जो मां दुर्गा का छठा स्वरूप ) मंदिर सबसे प्रसिद्ध मंदिर है। ( Devi Aadya Katyayani (the sixth form of Maa Durga) temple is the most famous temple. )

प्रश्न :- छतरपुर मंदिर कितने साल पुराना है? ( How old is Chhatarpur temple? )

उत्तर :- छतरपुर मंदिर कर्नाटक के संत बाबा नागपाल जी द्वारा 1974 में बनाया गया था। जिसको आज ( 2022 में ) 48 साल हो गए है। ( Chhatarpur Temple was built in 1974 by Saint Baba Nagpal Ji of Karnataka. Which has been 48 years today (in 2022). ) छतरपुर मंदिर के बारे में संपूर्ण जानकारी 

प्रश्न :- छतरपुर मंदिर खुलने का समय  ( Chhatarpur Mandir Open Timing )

उत्तर :- विशेष परिस्थिति को छोड़कर, यह मंदिर प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्री के 10 बजे तक खुलता है। और  नवरात्रि के दिनों में यह मंदिर 24 घंटे खुला रहता है। ( Except in special circumstances, this temple is open daily from 6 am to 10 pm. And this temple is open 24 hours during Navratri days. )

प्रश्न :- छतरपुर मंदिर के संपर्क सूत्र ( Chhatarpur Mandir Contact Number )

उत्तर :- Phone Number :- 011 2680 2360

प्रश्न :- मेट्रो से छतरपुर बड़े मंदिर कैसे पहुंचे? ( How to reach Chhatarpur Bade Mandir by Metro?
Community-verified icon
 )

उत्तर :- साकेत मेट्रो स्टेशन दिल्ली में बड़े मंदिर छतरपुर के सबसे पास है। ( Saket metro station is the nearest to Bade Mandir Chhatarpur in Delhi. )






Previous Post Next Post