In this post we providing you article about hanuman ji ko sindoor kyon chadhta hai, हनुमान जी ने सिंदूर क्यों लगाया,
भगवान श्रीराम के भक्तों में सबसे ऊपर जिसका नाम है वह पवन पुत्र हनुमान है। वे केवल भक्त नहीं बल्कि अपने इष्ट के प्रति भक्ति के प्रतीक है। श्रीराम का उनके समान न तो कोई भक्त है और न कभी होगा।
हनुमान जी जिनको हम बजरंगबली के नाम से भी पूजते है। लेकिन क्या आपको पता है कि हनुमान जी को बजरंग बली नाम किसने दिया और क्यों ? और हनुमान जी को सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है ? अधिकतर लोगों को इन सवालों के जवाब नहीं पता होंगे। लेकिन यहां हम इन दोनों सवालों के जवाब जानेंगे।
हनुमान जी को सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है ? और बजरंग बली नाम किसने और क्यों दिया ? |
हनुमान जी को सिंदूर क्यों लगाया जाता है ? Hanuman Ji Ko Sindoor Kyon Lagaya Jata Hai ?
हनुमान जी के बजरंगबली नाम के पीछे मान्यता है कि एक बार हनुमान जी ने श्री राम सदा प्रसन्न रहे इसलिए शरीर पर सिंदूर लगाया था जिसके कारण उनका नाम बजरंगबली पड़ा था. आइए विस्तार पूरी कहानी जानते हैं - हनुमान जी का सिंदूर
एक बार जब माता सीता सिंदूर लगा रही थीं, उसी समय हनुमानजी ने सीताजी से पूछा कि माता आप अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाती हो? इसके जवाब में माता सीता कहती हैं कि वे अपने पति श्रीराम की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए सिंदुर लगाती हैं। धर्म शास्त्रों में भी सिंदूर का महत्व बताया गया है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जो सुहागिन महिला मांग में सिंदूर लगाती हैं उसके पति की आयु लंबी होती हैं और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। shri hanuman ji ne sindoor kyon lagaya
माता सीता की बात सुनकर हनुमानजी सोचते हैं कि जब मांग में थोड़ा सा सिंदूर लगाने से इतना लाभ होता है तो वे अपने पूरे शरीर में सिंदूर लगाएंगे। इससे प्रभु श्रीराम सदा के लिए अमर हो जाएंगे। यह सोचकर हनुमान जी अपने पूरे शरीर में सिंदूर लगा लेते हैं। hanuman ji ko sindoor kyon lagaya jata hai
बजरंग बली नाम किसने दिया और क्यों ?
जब श्रीराम हनुमान जी को सिंदुर से लदे हुए देखते हैं तो उनकी इस भक्ति को देखकर वे बहुत खुश होते हैं और खुश होकर वह हनुमान जी से कहते हैं कि आज से तुम बजरंगबली के नाम से जाने जाओगे। बजरंगबली में बजरंग का अर्थ केसरी से होता है और बली का अर्थ बलवान (शक्तिशाली) है।
इस तरह आप जान गए होंगे कि हनुमान जी को बजरंग बली नाम कैसे और किसने दिया, और हनुमान जी को सिंदुर क्यों चढ़ाया जाता है ?